10 साल के बाद एक औरत को अपने बेटे की बर्ताव पर शक आई। तो उसने DNA टेस्ट करवाली।
नतीजा यह निकला कि बेटे के माँ, बाप और कोई हैं।
वह अपनी पति से यह बात बोली।
औरत ः जी, जरा सुनिए तो। बहुत ही खास बात है, हमारा बेटा तो हमारा औलाद नहीं है। यह बात DNA टेस्ट में साबित हो गई।
पति ः अरी तुम्हें याद है, जब बेटा पैदा हुआ था, हास्पिटल से निकलते समय नेप्किन् गंदा कर दिया था। तो तू ने मुझे अंदर जाकर इस गंदे लडके को बदलकर आने को कही और तू कारिडोर में इंतजार कर रही थी।
मैं अंदर गया हमारे बच्चे को छोड़कर एक साफ बच्चे को वापस लाया।
नीति ः कभी भी नाकाबिल लोगों पर भरोसा रखेंगे तो उसका परिणाम भुगना पडेगा।
हाहाहा! बहुत ही बढिया! 😀
LikeLiked by 1 person